
अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के सैन डिएगो में अमेरिकी नौसेना का लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सवार पायलट की दर्दनाक मृत्यु हो गई. यूनाइटेड स्टेट्स मरीन कॉर्प्स ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की पुष्टि की. बता दें कि बीते गुरुवार की रात को सैन डिएगो के पास अमेरिकी नौसेना का विमान हादसे का शिकार हो गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस वक्त इसमें केवल एक पायलट ही सवार था.