
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में किया गया भंडारे का आयोजन
प्रयागराज। अयोध्या में सोमवार को हुए भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन के परिपेक्ष में जहां एक तरफ पूरे भारतवर्ष में जन-जन के अंदर खुशियों का माहौल रहा, लोगों द्वारा शहर नगर तथा गांव में यथाशक्ति लोगों ने मंदिरों पर भजन कीर्तन करने के साथ-साथ रामभक्तो के प्रसाद पाने हेतु भंडारे का भी आयोजन किया गया। उसी तरह प्रयागराज में लगे हुए माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में भारतीय किसान मजदूर यूनियन स्वदेशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर धनंजय सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष कृष्णमूर्ति मिश्रा द्वारा संगठन के सहयोग से भारतीय किसान मजदूर यूनियन स्वदेशी के रहने हेतु माघ मेले के समय तक लगाए गए तंबुओं के मध्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात लोगो के प्रसाद पाने हेतु विशाल भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया। जहां पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन स्वदेशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर धनंजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कृष्णमूर्ति मिश्रा सहित समस्त कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।