अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज जी का गोरेगांव में भव्य स्वागत
मुंबई। सनातन सेना एवम गोरेगांव मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के तत्वाधान में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज जी का गोरेगांव में भव्य स्वागत हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया।
महंत राजू दास महाराज ने अपने संबोधन में कहा हम खुशनसीब है कि हमारे पूर्वजों ने सर कटा लिया परंतु अपने धर्म को नही छोड़ा।
हर सनातनी को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हर सनातनी माता पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे और धार्मिक पुस्तकों का अनुसरण कराए जिससे वह धर्म के मार्ग पर चले। आयोजित इस कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को महंत राजू दास महाराज ने सम्मानित किया और अपना आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम में मिल्कीपुर अयोध्या के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह, गोरेगांव मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अमर यादव, पत्रकार अंकित मिश्रा, समाजसेवक शेखर नाईक, डॉ.ऋचा सिंह, रंजू झा, रंजीत सिंह, सुनील सिंह, रवि सिंह, आशीष भंडारी एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।