
अलीगंज में बुखार से युवक की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से परिजनों में आक्रोश.
सप्ताह भर पूर्व ही कस्बे में पाए गए थे चार डेंगू मरीज.
रिपोर्ट-ऋषिकेश शुक्ला
कुड़वार सुल्तानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र के अलीगंज कस्बा सहित आसपास के गांवों में एक माह से वायरल बुखार का कहर जारी है। बीती रात प्लेटलेट्स गिरने से बुखार पीडित युवक की मौत हो जाने से लोग दहशत में हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से मृतक के परिजनों में आक्रोश है।_
_आपको बताते चलें सप्ताह भर पहले अलीगंज कस्बे के एक ही घर में चार डेंगू के मरीज पाए गए थे,उनका इलाज लखनऊ में हुआ। दूसरे दिन स्वास्थ्यठ टीम ने अलीगंज में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर 128लोगों का सैम्पल लिया। इसमे पांच लोग पॉजिटिव पाए गए। इनका इलाज चल रहा है। बुखार का कहरअलीगंज, मनियारी,खड़सा,सरैया पूरे बिसेन,बेला पश्चिम,टिकरिया सहित क्षेत्र के आसपास के गांवों में है। बुधवार को देरशाम अलीगंज कस्बा निवासी राहुल गुप्ता(28)पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र गुप्ता की बुखार से मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई पवन गुप्ता ने बताया कि भाई कई दिन से बुखार से पीड़ित था,उसकी प्लेटलेट्स लगातार घट रही थी,बुधवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर खून की जांच कराई गई तो प्लेटलेट्स 50हजार से नीचे पहुंच गया था। गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर इलाज के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में मौत हो गई।पीड़ित ने बताया कि अलीगंज कस्बे में कैम्प लगाकर जांच की गई एवं बुखार से पीड़ितों को दवा वितरित की गई। लेकिन कस्बे में बुखार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे कस्बे में लगभग हर परिवार में एक बुखार के मरीज है। मृतक युवक तीन भाई थे। दो बड़े भाइयों रोहित व मोहित पहले बुखार से पीड़ित रह चुके हैं। उन लोगों की तबियत में अब सुधार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिन जांच के बाद दुबारा किसी से कुछ नही पूछा गया। बीती शाम हुई मौत से कस्बे में आक्रोश व्याप्त है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली है,स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है।_