आज कई वर्षों से इंसाफ के लिये भटक रहा है अशोक पवार का परिवार
संपादकीय
बाइट __अशोक पवार तुंगा गाँव पवई मुम्बई
आज कई वर्षों से अशोक पवार का पूरा परिवार इंसाफ के लिये दर दर भटक रहा है लेकिन अभी तक उनको शासन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी सहयोग या इंसाफ नहीं मिल पाया __
मामला ___
आज कई वर्षों पहले भूमाफिया द्वारा अशोक पवार की पैतृक ज़मीन को कब्जा कर लिया गया था जो कि अवैध कब्जा भूमाफिया के द्वारा अभी तक कायम है !! आपको बता दें कि अशोक पवार शरीर से विकलांग है !! फ़िर भी अपने पैतृक ज़मीन व परिवार के लिये दर दर भटक रहें है फ़िर भी उनको अभी तक उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दें रही है !! अशोक पवार कई बार शासन प्रशासन को निवेदन पत्र भी दें चुके है !! लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई !! अशोक पवार का कहना है कि सच्चे इंसान के लिये कोई कानून बना ही नहीं है अगर बना होता तो आज कई वर्षों तक भटकना नहीं पड़ता हमें इंसाफ जरूर मिलता और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से निवेदन किया है कि हमें इंसाफ दिलाने में सहयोग
https://youtu.be/4Yqbp9adMLY