ताजा खबरराजनीति

आज महाराष्ट्र में पवार VS पवार का शक्ति प्रदर्शन पूरे दिन देश की मीडिया में चर्चा में रहा

Top News

1. आज महाराष्ट्र में पवार VS पवार का शक्ति प्रदर्शन पूरे दिन देश की मीडिया में चर्चा में रहा एनसीपी के नेता शरद पवार जो कि एक बगावत से ही पैदा हुए आज बगावत सही खत्म होते नजर आ गए उनके भतीजे अजीत पवार ने आज अपने समर्थक विधायकों की एक बैठक आयोजित की वहीं दूसरी ओर शरद पवार ने भी अपने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाई एनसीपी के वर्तमान 53 विधायकों में से 34 विधायक अजीत पवार के पास पहुंचे जबकि सिर्फ 14 विधायक शरद पवार के पास पहुंचे मतलब साफ है की एनसीपी के नए बॉस अब अजीत पवार हैं और उनकी पार्टी के पास कानूनन 3/4 का बहुमत है

2. अजित पवार के एनडीए में जाने के बाद शरद गुट उनके खिलाफ चुनाव आयोग में अर्जी दी है वहीं दूसरी ओर एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक प्रस्ताव जारी कर शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटाकर अजीत पवार को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि 30 जून को ही बैठक में निर्णय ले लिया गया था जिस संबंध में आज सूचित किया जा रहा है उन्होंने चुनाव आयोग में अर्जी डाली अजीत पवार पार्टी के नए अध्यक्ष रहेंगे,

3.NCP पर अपनी पकड़ दिखाने के लिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे अजित पवार ने 83 साल के शरद पवार की उम्र पर सवाल उठाते हुए कहा, “आप कभी रुकने वाले हैं और हमें आशीर्वाद देने वाले हैं या नहीं?” अजित पवार ने कहा, “अब तक के इतिहास पर नजर डालें तो लोग करिश्माई नेता चाहते हैं. लेकिन हर किसी का एक मौसम होता है. 25 से 75 साल की उम्र में हम अच्छा काम कर सकते हैं. हर 25 साल में एक नई पीढ़ी आती है.”,उन्होंने कहा कि बीजेपी में नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं,शरद पवार के कुछ दिन पहले इस्तीफ़ा देने के घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए अजित पवार ने कहा, “अगर आपको इस्तीफ़ा देना ही नहीं था तो दिया क्यों?”

4. देशद्रोही खालिस्तानियों को चुन चुन कर भगवान अपने पास बुला रहा है कुख्यात खालिस्तानी आतंकी सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पन्नू पिछले काफी समय से अंडरग्राउंड था। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के हाईवे 101 पर पन्नू का एक्सीडेंट हुआ।

5. दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल जज बेंच ने बंद पड़ी एयरलाइन Go First के विमान सप्लायर्स को राहत दी है। अदालत ने विमान मुहैया कराने वाली कंपनियों को अपने 30 विमानों की निगरानी और उनके मेंटेनेंस का काम जारी रखने की अनुमति दी है…

6. मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले हैं प्रवेश शुक्ला ऐसे में गिरफ्तार कर लिया गया है आज शिवराज सिंह का बुलडोजर प्रवेश शुक्ला के घर पहुंच गए और उसका घर गिरा दिया गया इस एक्शन को देखकर प्रवेश शुक्ला की मां बेहोश हो गई और उसके पिता ने रो-रो कर कहा गलती जिसने किए उसे सजा दीजिए यह घर मेरा है हमारे पास रहने की कोई जगह नहीं है यह कार्यवाही अन्याय है

7. पाकिस्तान की सरकार ने बकरीफ के अवसर पर स्वीडन में कुरान जलाए जाने की हालिया घटना के खिलाफ शुक्रवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है, पाकिस्तान में आतंकियों के साथ-साथ वहां की सरकार जाहिल है यह पहला मामला है जहां की सरकार स्वयं ही अपने देश में देशव्यापी प्रदर्शन करवाने जा रही है

8. पैसेंजर कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को अपना प्रीमियम यूवी मॉडल *’इनविक्टो Invicto*’ बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 24.79 लाख से 28.42 लाख रुपये के बीच है। इस मॉडल की बिक्री मारुति सुजुकी इंडिया के प्रीमियम चैनल नेक्सा द्वारा की जाएगी, गौरतलब है कि इनविक्टो टोयोटा की इनोवा का ही एक वैरीअंट है जोकि पेट्रोल मॉडल में भारतीय बाजारों में मारुति की ओर से लाए गए

9. मणिपुर में दो महीने की हिंसा के बाद स्‍कूल खुले

10. इज़रायली सेना ने आज वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में स्थित शरणार्थी शिविर से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया। इज़रायली सेना ने कहा कि दो दिन तक चले अभियान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वेस्‍ट बैंक में सेना का दो दशकों का यह सबसे बडा अभियान था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button