आधुनिकता तो बह गई, लेकिन इतिहास सीना ताने खड़ा है।
पंचवक्त्र महादेव मंदिर, मंडी, हिमाचल प्रदेश में शिव शंकर
भगवान के आगे कोई ताकत नहीं चली । ब्यास नदी की भयंकर बाढ़ हो या केदारनाथ जी में ग्लेशियर फटना या फिर नेपाल में पशुपति नाथ जी या फिर हिमाचल में बड़े भूकंप के बावजूद भी बैजनाथ शिव मंदिर का सुरक्षित रहना। जहां बड़े-बड़े पुल बह गए, वो विनाशक भी भगवान शिव के मंदिरों के आगे बौना पड़ गया। इसलिए कहते हैं सत्यम शिवम सुंदरम।
शिव ही पालक हैं शिव ही संहारक हैं,