आम लोगों के साथ जमीन पर बैठ कर, पोंगल त्योहार मनाती इस महिला की पारिवारिक संपत्ति 35,000 करोड़ है, ये पद्म विभूषण हैं, इनके दामाद ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं।
आपको बात दें कि ये सुधा कृष्णमूर्ति हैं इंफोसिस के संथापक नारायण मूर्ति की पत्नी।
हमारे यहां तो 10 लाख की FD करवाने के बाद लोग, भोज में भी पंगत में बैठकर भोजन करना अपनी शान के विरुद्ध मानते हैं।
हमारी संस्कृति हमारी पहचान