खेलताजा खबर

आल इंडिया एयरफोर्स स्कूल एथलेटिक्स एव स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 खेल का आयोजन आगरा में हुवा

प्रतापगढ़:

संवाददाता अफरोज सिद्दीकी

आल इंडिया एयरफोर्स स्कूल एथलेटिक्स एव स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 खेल का आयोजन आगरा में हुवा

*जिसमें 6 गेम शामिल थे एथलेटिक्स,वालीबाल , बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस,चेस

खेल का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर तक आगरा में चला

जिसमे ट्रेनिंग कमांड टीम से मैनेजर और कोच मोहम्मद इबरार को नियुक्त किया गया था।

एथलेटिक्स खेल में कई इवेंट का आयोजन किया गया था

इस खेल के आयोजन में ऑल इंडिया से 8 टीम ने भाग ली थी

एथलेटिक्स चैंपियन में बॉयज एवं गर्ल्स में मोहम्मद इबरार की टीम ने सबसे ज्यादा पदक हासिल कर ओवरऑल विनर रही

मोहम्मद इबरार प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं जो की एक इंटरनेशनल खिलाड़ी भी रह चुके हैं वर्तमान में एयरफोर्स में कार्यरत हैं

मोहम्मद इबरार कई देशों में भारत का परचम लहराया है

ट्रेंनिंग कमांड टीम बनी ओवर आल चैंपियन

पिछली बार पांचवे स्थान पर थी ट्रेनिंग कमांड इस बार प्रथम स्थान प्राप्त किया, इबरार की टीम में खुशी और जोश का माहौल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button