दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ __
भारतीय जनता पार्टी के मंदिर प्रकोष्ठ द्बारा इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम मैं हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया .!!. इस अवसर पर देश के जानें माने पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर, पूज्य महामंडलेश्वर संत महात्मा विद्वान्..राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विहिप के अनेक पदाधिकारियों के आलावा सामाजिक धार्मिक राजनैतिक नेताओं के साथ साथ अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.!! ध्वजा पताकाओ से सजे सजे धजे .खचा खच भरा पूरा स्टेडियम जय श्री राम के जयकार से गूज रहा था. संयोजक के रूप मेँ करनेल सिंह जी समस्त व्यवस्थाओ का अवलोकन क़र रहे थे….