
मुम्बई पवई
इटरनल कल्चर की मानसिकता है कि खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया
दमदार24 न्यूज़ अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट
शिवम विद्या मन्दिर तुंगा गाँव व यादव नगर के विद्यार्थियों ने किया अपने विद्यालय का नाम रोशन
दरअसल इटरनल कल्चर के द्वारा मुम्बई में इंडियन टेनिस क्रिकेट वाश चल रहा है !! उसी प्रतियोगिता में दिनों स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया था और उसमें जीत हासिल करके अपने विद्यालय का मान बढ़ाया !! प्रमाण पत्र देने के लिये प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय इटरनल कल्चर की उपसंस्थापक पियाली जी सौरभ ऐल्वर राहुल श्रीवास्तव जी मौजूद रहें !!
मुम्बई में इटरनल कल्चर व प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट और दमदार 24न्यूज़ के द्वारा बहुत अनोखा व प्रतिष्ठावान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है !! और साथ में जो भी लड़के व लड़कियाँ अपनी प्रतिष्ठा से देश व समाज में अपना नाम अंकित करना चाहते है उन सभी का हम स्वागत करते है !! वो अपना आवेदन 6अगस्त को फातिमा स्कूल में 11बजे तक कर सकते है !!
प्रतियोगिता पूर्ण सुरक्षा दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुये प्रगति पर है !!