मुम्बई
इटरनल कल्चर के द्वारा आयोजित इंडियन क्रिकेट वाश का दूसरा ट्रायल हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट _अजीत पाण्डेय
दरअसल आज इटरनल कल्चर के द्वारा आयोजित इंडियन क्रिकेट वाश दूसरे ट्रायल में मुख्य अतिथि के रूप में बहुचर्चित पत्रकार सरफ़राज़ सैफी व नव भारत प्रेसिडेंट अजिथ जी और साथ में रिक मैक्लन जी उपस्थित रहकर आयोजन कर्ता को कृतार्थ किया !!
आयोजित कार्यक्रम में सहयोगिता के तौर पर प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट व दमदार 24न्यूज़ का अहम् भूमिका प्रस्तुत किया जा रहा है !!
मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी मेजमान खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया !!
कार्यक्रम स्थल फ़ातिमा हाई स्कूल विद्याबिहार पश्चिम में प्रगति पर है !! आयोजकों के द्वारा पूर्ण सतर्कता प्रस्तुत किया जा रहा है !!
इटरनल कल्चर के फाउंडर ने बताया कि इंडियन टेनिस क्रिकेट वाश बहुत ही बड़े पैमाने पर कराने का सुनिश्चत किया है !! इसमें लड़के व लड़कियाँ प्रतिभागी बन सकते है !!
ख़बर लिखे जाने तक कार्यक्रम बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ समापन हुआ !!