ब्रेकिंग प्रतापगढ़
ई–रिक्शा की वजह से लग रहा है अत्यधिक जाम
संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी
ई–रिक्शा की भरमार से लग रहा शहर में अत्यधिक जाम।
पूरे दिन जाम में जूझ रहे लोग।
शहर में चारोतरफ रहती है ई–रिक्शा की भरमार।
चौक से लेकर घंटाघर तक दिनभर लगता रहता है जाम।
चौक,तहसील,पंजाबी मार्केट और स्टेट बैंक के सामने होमगार्ड की लगती है ड्यूटी फिर भी ई–रिक्शा चालक नियम कानून कों दरकिनार करके जाम लगायें रहते है। उनको शासन प्रशासन का कोई ख़ौफ़ नहीं है !! आम जनता का आवागमन बाधित हो रहा है !!