राजनीति

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी का कहना है कि आज नरेंद्र नगर, टिहरी में आयोजित G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक

संवाददाता-अजीत पाण्डेय

उत्तराखण्ड __

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी का कहना है कि आज नरेंद्र नगर, टिहरी में आयोजित #G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान देश-विदेश से पधारे मेहमानों का स्वागत किया। “वसुधैव कुटुंबकम” की थीम पर आधारित इस बैठक में साझा किए गए अनुभव तथा विचार मानवता के कल्याण, विकास और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करेंगे।

यह बैठक विश्व के आधारभूत ढांचे के विकास और पहाड़ी राज्यों की विशिष्ट स्थितियों का आंकलन कर एक विस्तृत रूपरेखा तय करने में भी सहायक सिद्ध होगी। इन बैठकों में विभिन्न विचारों के मंथन से जो अमृत रूपी निष्कर्ष निकलेगा वो निश्चित रूप से योजना और क्रियान्वयन के बीच के गैप को कम करने में सहायक होगा।

देवभूमि उत्तराखण्ड अपनी परम्परा के अनुरूप ‘अतिथि देवो भवः’ के भाव के साथ सभी मेहमानों की मेजबानी करते हुए गौरवान्वित है। हमारे राज्य में जी-20 की तीन महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित करवाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदयतल से आभार !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button