उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त और रसद विभाग कोटेदार मस्त
✍️दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी का बड़ा ख़ुलासा✍️
प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मेँ अंदरूनी जांच किया गया ॥जाँच के उपरांत यह खबर सामने आ रही है कि संपूर्ण प्रदेश के कोटेदारों से सप्लाई इंस्पेक्टर खाद एवं रसद विभाग के महीने की धनउगाई कर रहे हैं॥जिसके कारण उपभोक्ता के ऊपर इसका बुरा असर पड़ता जा रहा है और उनके राशन में कोटेदार के द्वारा कटौती किया जा रहा है॥ उपभोक्ताओं को पूरा राशन न देना और उनसे अभद्र व्यवहार करना यह सब कोटेदारों का आदत बन गया है ॥ इसी सन्दर्भ पर प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से आह्वान किया है कि हमारे इस सत्यापित कथन पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुये एक टीम गठित करें ताकि ऐसे रिश्वतखोर अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाई हो सके और जनता को राशन कटौती से निदान प्राप्त हो सके और उनका पूरा राशन प्राप्त हो सके जो उनको प्रदेश सरकार के द्वारा वितरण किया जा रहा है और इसके साथ ही प्रदेश से रिश्वतखोरी का अन्त हो सके!!