
लखनऊ
रिपोर्टः _अजीत पाण्डेय
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर में भोजन, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ उनके स्वास्थ्य की भी देखभाल की जा रही है। राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।
राहत सामग्री किट में 10 KG आटा, 10 KG चावल, 10 KG आलू, 02 KG अरहर दाल, 01 KG नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया व सब्जी मसाले, 01 लीटर रिफाइंड तेल, 05 KG लाई, 02 KG भुना चना, 01 KG गुड़, 10 पैकेट बिस्किट, माचिस एवं मोमबत्तियां, साबुन, एक तिरपाल आदि शामिल है: