अपराधताजा खबर

उमस भरी गर्मी में पानी की भारी किल्लत नगर पंचायत मौन

उमस भरी गर्मी में पानी की भारी किल्लत नगर पंचायत मौन

पट्टी। आदर्श टाउन एरिया पट्टी में तहसील परिसर के पास उमसभरी गर्मी में पट्टी तहसील आने वाले फरियादियों वादकारियों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा है। दूर-दूर से आगंतुक फरियादियों के लिए पानी की व्यवस्था में भारी चूक दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष स्वयं अपनी पीठ थपथपाते हुए नगर पंचायत पट्टी को दुल्हन की तरह सजाने का वायदा करके चुनावी समर में जीत हासिल किये थे। लेकिन अब जब गर्मी चरम पर है तब कस्बे में कहीं पेयजल की व्यवस्था नहीं है। कस्बे में लगे वार्टर एटीएम प्याऊ महज शोपीस बन गए हैं। और एक-एक बूंद पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। फिलहाल इस उमस भारी गर्मी में ना तो प्रशासनिक अमला इस पर ध्यान दे रहा है न टाउन एरिया अध्यक्ष वैसे देखना है कि इस समस्या से लोगों को कब निजात मिलेगा और प्रशासनिक अमला इसका निदान कब कराएंगा ।

संजय कुमार पाण्डेय पत्रकार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button