एक कहावत है… शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती. अगर लगन और मेहनत का जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है. इस कहावत को साबित कर दिखाया है कानपुर की निशी गुप्ता ने. निशी ने यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में टॉप किया है. बता दें कि निशी के पिता निरंकार गुप्ता कानपुर में ही एक पान की दुकान चलाते हैं.
निशी की सफलता की कहानी प्रेरणा से भरी हुई है. दरअसल, निशी इसके पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में PCS जे की परीक्षा दे चुकी थीं. यहां सिर्फ एक-एक नंबर से उनका सिलेक्शन रुक गया था. लेकिन इस बार उन्होंने इस परीक्षा में टॉप ही कर डाला. निशी के पिताजी पान का बिजनेस जरूर करते हैं, लेकिन उनके सभी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में झंडा लहरा रहे हैं. निशी की बड़ी बहन शिवानी और शिवानी का भाई यश दोनों ही आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे हैं.