
एयर हॉस्टेस बनने का सपना लेकर अपना घर छोड़ मुंबई पहुंची थी रुपल… सफाई कर्मचारी ने गला रेतकर किया क़त्ल.. सीसी कैमरे ने पकड़वाया कातिल
✍️दमदार 24 न्यूज।
छत्तीसगढ़ की रहने वाली 25 साल की रूपल ओगरे एयर हॉस्टेस बनने का सपना लेकर अपना घर छोड़ मुंबई पहुंची थी, जहाँ सोसायटी में ही काम करने वाले सफाई कर्मचारी विक्रम अटवाल ने रूपल की गला रेतकर हत्या कर दी। मुंबई पुलिस की 12 टीमों ने सीसी कैमरो की मदद से क़ातिल को ढूढ़ निकाला। क़त्ल क्यों किया.. इसका जवाब क़ातिल नहीं दे रहा हैं।
पुलिस का दावा… विवाद में ली जान
ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या का खुलासा हो गया है। सफाई कर्मचारी ही हत्यारा निकला है। उसने पुलिस के सामने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या की आशंका पर उसे हिरासत में लिया था। कड़ाई से पूछताछ पर उसने अपना गुनाह स्वीकर कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले उसकी रूपल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर रुपल ने उसे जमकर फटकार लगाई थी। इससे वह काफी गुस्से में था। इसका बदला लेने के लिए उसने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। रूपल को फ्लैट में अकेली पाकर उसने धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।