
एलएलबी पास छात्र चढ़ा पुलिस के हथे
नकली तंबाकू मामले में भेजा गया जेल
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के चिलबिला के रहने वाला शिवम् जायसवाल पुत्र राम जी जायसवाल कई वर्षों से नकली तंबाकू का कारोबार करता था पुलिस की माने तो नकली तंबाकू का एक मुकदमा केरल में पंजीकृत किया गया था। वही बताते चले की पुलिस का कहना है कि यह लोग यूट्यूब के माध्यम से नकली तंबाकू बनाने का कारोबार सीखे हुए थे इनका कारोबार दिल्ली में कई वर्षों से बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रहा था तो वहीं पुलिस को किसी खास मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ जब देखा गया तो उसमें से आलू के नीचे नकली तंबाकू पाई गई जो कर्नाटक तमिलनाडु अन्य राज्यों में जाकर सप्लाई की जाती थी, तंबाकू की फैक्ट्री दिल्ली के वजीराबाद में चल रही थी पुलिस ने ट्रक के साथ एक अर्टिगा कार को भी पकड़ा है अर्टिगा कार में कुल चार लोग सवार थे जो ट्रक के आगे चल कर रस्ता बता रहे थे वहीं दो लोग ट्रक पर सवार थे पुलिस ने छ लोगों को गिरफ्तार किया था वहीं पुलिस ने इन लोगों के पास से छापेमारी के दौरान लगभग 100 क्विंटल नकली तंबाकू बरामद किया है जिसकी बाजारू कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने सोमवार रात्रि को गढ़ी शाहपुर गांव के पास ग्रस्त के दौरान दिल्ली से कर्नाटक जा रही नकली तंबाकू की खेप के बारे में सूचना मिलने पर रुकवाया गया जिसमें लगभग 15 कुंटल आलू भी लदा था वही बताया गया कि हंस छाप कंपनी की नकली तंबाकू सप्लाई की जाती थी जब सप्लाई पकड़ी गई तो तुरंत हंस कंपनी के अधिकारियों को जांच करने के लिए बुलाया गया तो अधिकारी सिद्धार्थ गौर और सौरभ शर्मा नोएडा पहुंच गए दोनों ने नकली तंबाकू की पुष्टि भी कर दी है डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि आरोपी नकली तंबाकू बनाकर हंस कंपनी के रैपर में पैक करते थे इसके बाद कर्नाटक ले जाकर तंबाकू प्रतिबंधित राज्यों केरल व तमिलनाडु में ऊंचे दाम पर बेचते थे