एसपी द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण

एसपी द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण
कौशाम्बी।पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी, तदुपरान्त निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गयी उनसे शस्त्राभ्यास भी कराया गया तथा एसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित एमटी शाखा का निरीक्षण कर सभी श्रेणी के वाहनों की लॉग बुक को चेक किया गया तथा समस्त शाखाओं, डीसीआर कार्यालय, डायल-112 एवं जिम का निरीक्षण किया गया एवं पीआरवी वाहनों तथा थानों से आए हुए वाहनों को भी चेक किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किए गए पौधारोपण को भी जाकर देखा गया एवं उनकी समुचित देखभाल हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सप्ताह दिनांक 15 जून 2023 – 21 जून 2023 के अनुक्रम में एसपी द्वारा पुलिस लाइन में योगाभ्यास कराया गया।शौचालय टॉयलेट की साफ सफाई हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिए गए एवं मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।