
प्रतापगढ़ पट्टी __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्टः
ऐतिहासिक मेले के सुरक्षा का जायजा लिया पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह के द्वारा __
पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले का शुरुआत कल दिन रविवार से होने वाला है !! इस मेले में दर्शकों की भीड़ भी बहुत होती है। पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह शनिवार को पट्टी मेले में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मेले के आसपास खड़ी गाड़ियों की तलाशी ली गई !! और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह अपने मातहतों के साथ वह मेले में घूमकर निगरानी रखते हुये दिखाई दिये !!