कानपुर महानगर
24/6/2023
स्लग–ऑटो गैराज में लगी आग, सब जलकर राख l
एंकर –कानपुर गोविंद नगर के ऑटो गैराज में लगी आग, सब जलकर राख,
गोविंद नगर क्षेत्र के वी ब्लॉक नटराज सिनेमा चौराहे के पास सुबह एक ऑटो गैराज में आग लग गई लपटें उठती देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी,
मौके पर सीएफओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग का कारण शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा है,
वी ब्लॉक निवासी अंकित मल्होत्रा के मकान में मनोज कुमार चड्डा का बाइक स्कूटर रिपेयरिंग और डेटिंग-पेंटिंग का न्यू चड्डा ऑटो पार्ट्स नाम से गेराज है,
ऊपर मकान मालिक का परिवार रहता है, अंकित मल्होत्रा ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे गैराज से धुआ बाहर आने लगा कुछ देर में लपटें उठने लगी
आनन-फानन में फायर ब्रिगेड कों सूचना दी गई, गैराज में मोबिल आयल, स्प्रिट जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखे होने से आग तेजी से फैलते हुए बगल में स्थित फर्नीचर के गोदाम भी पहुंचने लगी
ब्यूरो रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय 9616713954