ऑपरेशन-420 के तहत थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा 15 करोड की भूमि पर फर्जी रजिस्ट्री कराने वाला शातिर अभियुक्त किया गिरफ्तार
थाना बन्नादेवी, अलीगढ़
ऑपरेशन-420 के तहत थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा 15 करोड की भूमि पर फर्जी रजिस्ट्री कराने वाला शातिर अभियुक्त किया गिरफ्तार ।
पुलिस कार्यवाही का विवरण-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं धोखाधड़ी, जालसाजी से रकम हड़पने व अवैध धन अर्जित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन-420” के तहत थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 297/22 धारा 420/467/468/471/447/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त निर्भय सिंह पुत्र रामजीत सिंह निवासी नवाबपुर थाना चन्डोस जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के द्वारा 15 करोड रुपये की जमीन हडपने के लिये फर्जी प्रपत्र तैयार करके पूर्व से प्लॉट धारको के जमीनो के बैनामा करा लिये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त
निर्भय सिंह पुत्र रामजीत सिंह निवासी नवाबपुर थाना चन्डोस जिला अलीगढ़
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 297/22 धारा 420/467/468/471/447/506 भा0द0वि0 थाना बन्नादेवी अलीगढ़
2.मु0अ0सं0 90/19 धारा 406, 420, 504, 506 भा0द0वि0 थाना गभाना अलीगढ़
3.मु0अ0सं0 130/19 धारा 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 थाना गभाना अलीगढ़
गिरफ्तारी स्थान
नुमाइश ग्राउण्ड पार्क से
पुलिस टीम
1.व0उ0नि0 श्री घनस्याम सिंह थाना बन्नादेवी अलीगढ़
2.का0 2278 अर्जुन यादव थाना बन्नादेवी अलीगढ़
3.का0 911 ब्रजेश कुमार थाना बन्नादेवी अलीगढ़