करोड़ों का राजस्व देने वाली सड़क रामपुर गुरुवल मार्ग का नहीं होगा नवीनीकरण, सिर्फ पैच मरम्मतीकरण के लिए प्रस्तावित
फतेहपुर| खागा विधानसभा क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांव की मुख्य मार्ग रामपुर गुरुवल संपर्क मार्ग बेहद खस्ताहाल व क्षतिग्रस्त पडा हुआ है । उत्तर प्रदेश सरकार को करोड़ों का मोरंग खडो राजस्व देने वाली मुख्य मार्ग पूरी तरह ध्वस्त पड़ी हुई है। बारिश के समय वाहनों का यातायात तो दूर राहगीरों का पैदल तक निकलना दुश्वार हो गया हैं। बेहद बंजर क्षतिग्रस्त मार्ग के हो जाने से स्कूली बच्चे दैनिक कामकाजी व्यापारी लोगों को सफर करने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हर बार चुनाव के समय क्षेत्रवासियों को झूठा आश्वासन देकर मामले को टाल देते हैं। मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के निरंतर यातायात करने से सड़क के परखर्च उड़ गए हैं| क्षतिग्रस्त खस्ताहाल उक्त मार्ग के संबंध में प्रमुखता से समाचार पत्र में बीते दिनों प्रकाशित किया गया था साथ ही कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया था,
जिसको प्रमुखता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड फतेहपुर द्वारा बताया गया कि यह ग्रामीण क्षेत्र का मार्ग है उक्त मार्ग के लिए पैच के साथ-साथ मरम्मती कारण की कार्य योजना प्रस्तावित है, स्वीकृत एवं धन आवंटन के बाद अतिशीघ्र मार्ग का कायाकल्प करवा दिया जाएगा ।