अपराधताजा खबर

करौदीकला पुलिस की अजब-गजब कहानी

करौदीकला पुलिस की अजब-गजब कहानी

बाइक सवार पर चलाई थी गोली, दो हफ्ते बाद हुआ इनकाउंटर, भर्ती

करौंदीकला पुलिस कर रहीअन्य बदमाशों की तलाश

करौदीकला/ सुल्तानपुर

पखवारे भर पूर्व पोते संग दवा के लिए निकलीं बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुड़भेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।सुल्तानपुर जनपद के करौंदीकला पुलिस की अभिरक्षा में उसका इलाज हो रहा है।दूसरा बदमाश अंधेरे में ओझल हो गया।मामले पर करौंदीकला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को घटना का ब्यौरा बताया है। मुड़भेड़ कटघर पट्टी के निकट हुई है।
घटना बीते15नवम्बर को कारित की गई थी।
जौनपुर के खुटहन थानाक्षेत्र निवासी सन्तोष पाल ने बताया कि बीते 15 नवम्बर को मेरी माता दुर्गावती देवी व मेरे सगे भतीजे अतुल पाल के साथ मोटर साईकिल से दवा लेने के लिए प्रतापगढ़ जा रही थी। जहाँ बीच रास्ते में ग्राम बांगरखुर्द थाना करौंदीकला सुलतानपुर के समीप पहुँची थी कि पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने भतीजे के सीने पर फायर झोंक दिया जिससे मेरा भतीजा घायल हो गया। माता जी उसे बचाने दौड़ी तो उनपर भी फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुँचे ।इससे पहले तीनों बदमाश अपनी मोटरसाईकिल से फायरिंग करते हुए भाग गए।घायल अभी भी जौनपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।एसओ अकरम खान ने बताया कि अभियुक्त गोलू पुत्र लल्ले(निवासी स्थानीय मेवपुर) को मुड़भेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।गोलू की क्राइम हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button