
कर्नाटक में स्कूल टीचर पर मुस्लिम छात्रों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगा है. आरोपी टीचर को ट्रांसफर कर दिया गया है. टीचर पर आरोप है कि उसने दो मुस्लिम छात्रों से कहा कि वे पाकिस्तान चले जाएं, ये हिंदू देश है. इस मामले को लेकर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की अल्पसंख्यक शाखा के शिवमोग्गा जिला अध्यक्ष नजरुल्लाह ने शिक्षा विभाग में शिकायत दी थी. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और महिला टीचर का ट्रांसफर कर दिया गया.