प्रतापगढ़ पट्टी __
कलयुगी पुत्र ही बना पिता की हत्या का कारण __
दमदार 24न्यूज़ __
दरअसल हम बात कर रहे प्रतापगढ़ पट्टी नगर में विगत् दिनों हुए हत्याकांड में जिसमें पूरा नगर दहल गया था जहां दिन दहाड़े फर्नीचर व्यवसाई की हत्या कर दी गई थी । जब उक्त मामले में पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए पूरे मामले का खुलासा किया और घटना के पीछे के जिम्मेदार के रूप में बेटा और उसके साथी ही साजिशकर्ता हैं यह जानकर सम्पूर्ण नगर सदमे में हो गया ॥
प्राप्त सूचना के अनुसार बेटे ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर कल्लू डान गैंग को 6 लाख में हत्या करने की सुपारी दिया था जिसके कारण हत्यारों ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया । फिलहाल पुलिस ने कुछ साजिशकर्ताओं सहित दोषियों को हिरासत में लिया है और कुछ की धरपकड में दबिश जारी रखा है।इस घटना का मतलब यह है कि बेटा ही निकला बाप के कत्ल का साजिशकर्ता ॥