
बिग ब्रेकिंग जनपद सुलतानपुर
कादीपुर अखंडनगर पुलिस की अभिरक्षा में हुई मौत मामले में सडक पर शव रखकर परिजनो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।प्रदर्शन कारी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। मौके पर तहसीलदार कादीपुर मयंक मिश्र और सीओ सुल्तानपुर- कस्टडी में संदिग्ध अवस्था में रामजी निषाद की मौत का मामला।देर रात हुआ शव का पोस्टमार्टम।आज शव को कादीपुर के सरैया बाजार में सड़क पर रखकर परिजन कर रहे प्रदर्शन।बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात।शनिवार को पुलिस ने रामजी को थाने पर था बुलाया। रास्ते में बिगड़ गई थी तबियत।सीएचसी में डॉक्टरों ने घोषित किया था मृत।दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे परिजन।मौके पर तहसीलदार कादीपुर मयंक मिश्र और सीओ शिवम मिश्र परिजनों को समझाने में जुटे। दोस्तपुर ब्लॉक पर कादीपुर जाने वाले वाहनों को सूरापुर और मोतिगरपुर के रास्ते जा रहा निकाला।शिवम मिश्र परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं