कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन में चलाया गया स्टंट बाइकर्स के विरुद्ध अभियान
शनिवार की शाम में गंगा बैराज एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में स्टंट बाइकर्स के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान को एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खान ने प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज एवं प्रभारी निरीक्षक कोहना, यातायात निरीक्षक सेंट्रल एवं उनकी संयुक्त टीम के साथ मिलकर संचालित किया।
स्टंट बाइकर्स और ऐसे बाइकर्स जिन्होंने निर्धारित गति सीमा से ऊपर की गति से वाहन चलाया उनके ऊपर सख़्ती से कार्यवाही की गई। इस दौरान 49 बाइकर्स का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया तथा उनसे उनसे लगभग 125000 रुपए का जुर्माना भी किया गया। इस दौरान सभी बाइकर्स को यातायात नियमों का पालन करने एवम भविष्य में स्टंटिंग एवं ओवर स्पीडिंग न करने की शपथ भी दिलाई गई.