बेल्हा
कुछ पल की बारिश में प्रतापगढ़ जनपद वासियों को थोड़ा उमस से राहत मिला
अजीत पाण्डेय दमदार 24न्यूज़
दरअसल प्रतापगढ़ वासियों को थोड़ा उमस से राहत प्राप्त हुआ इन्द्रदेव ने बेल्हा माता मन्दिर के प्रांगण को अपने जल से पवित्र किया !! और साथ में बच्चे भी बारिश का आनन्द लें रहें है !! मौसम विभाग के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब बारिश की मुहिम बन गया है !! किसानों में भी हर्षित माहौल है !!