अपराधताजा खबर

कुल 2 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना जेठवारा)

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 15.04.2024

कुल 2 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना जेठवारा)-

जनपद के थाना जेठवारा के उ0नि0 श्री अरुण कुमार मौर्या मय हमराह हे0का0 रामआश्रय यादव, का0 अर्पित त्रिपाठी, का0 सतीश पाल* द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश, वारण्टी अभियुक्त व विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र जेठवारा के गजराही नहर पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों को कुल 2 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

01- सचिन कुमार यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासीगण ग्राम हैदरपुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ के पास से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।

02- सचिन यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासीगण ग्राम हैदरपुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ के पास से 01 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।

उपरोक्त अभियुकतगण से कुल 02 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया उक्त बरामदगी के संबंध में थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 78/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त बरामद दोनो मोटर साइकिलों को *धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. सचिन कुमार यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासीगण ग्राम हैदरपुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ ।
02. सचिन यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासीगण ग्राम हैदरपुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी-
01. 2 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।
02. दो मोटर साइकिल बरामद ।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री अरुण कुमार मौर्या मय हमराह हे0का0 रामआश्रय यादव, का0 अर्पित त्रिपाठी, का0 सतीश पाल थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button