संवाददाता-अजीत पाण्डेय
?कोई सोच सकता है ये फ्रांस की सड़कें हैं! चारो तरफ सड़कों पर जले हुए वाहन दिख रहे हैं! फ्रांस की यह दुर्दशा करने वाले मुजलिम शरणार्थी है जिन्हे लिबरल फ्रांस ने शरण दी थी! फ्रांस का लिब्रलिज्म और सेकुलरिज्म आज फ्रांस के जलने का कारण बन चुका है!
??नोट: फ्रांस में भाजपा या आरएसएस नहीं है और न ही वहां राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जाती है!