कोविड के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की वजह से दुनिया की भर में संक्रमण फैल रहा है. ब्रितानी अखबार डेली स्टार ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन में कोविड संक्रमण ने फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है. अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि लोगों की बड़ी संख्या में मौत हो रही है. लोगों को अस्पतालों में लाइन लगाना पड़ रहा है और श्मशान में भी हालात ऐसे ही हैं.