
प्रतापगढ़/कोहड़ौर
कोहड़ौर-पट्टी मार्ग पर सड़क किनारे गढ्ढे में मिली दो युवकों की लाश। कल शाम दोनों घर से निकलने के बाद नहीं लौटे थे वापस। आज शाम दोनों का शव व मोटरसाइकिल सड़क किनारे पानी से भरे गढ्ढे से हुआ बरामद। सूचना मिलते ही एसएचओ कोहड़ौर प्रदीप कुमार व चौकी प्रभारी सन्दीप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर। दोनों शवों को निकलवाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों युवकों के परिजनों का रोकर बुरा हाल। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के सरौली गांव के समीप का मामला।