क्रिकेट में नए जमाने के स्टम्प्स की एंट्री हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग ‘बिग बैश लीग’ में यह नए स्टम्प्स नजर आए हैं. इन्हें इलेक्ट्रा स्टम्प्स नाम दिया गया है. इन स्टम्प्स की खासियत यह है कि चौके-छक्के पड़ने से लेकर नो बॉल होने तक, हर मामले में ये अलग-अलग तरह के रंग शो करेंगे. यह सभी रंग बेहद आकर्षक भी नजर आ रहे हैं.