अपराधताजा खबर

क्रॉकरी गोदाम में लगी आग, डेढ़ करोड़ का सामान जला

संवाददाता बिंदु वर्मा की रिपोर्ट

क्रॉकरी गोदाम में लगी आग, डेढ़ करोड़ का सामान जला

पट्टी ब्लॉक के करीब मारवाड़ी मोहल्ले की घटना, चार घंटे की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

पट्टी। ब्लॉक कार्यालय परिसर के करीब मारवाड़ी मोहल्ले में सोमवार दोपहर क्रॉकरी की दुकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते प्लास्टिक व थर्माकोल के सामान आग की चपेट में आ गए। अफरा-तफरी के माहौल के बीच करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद नागरिकों के सहयोग से फायरब्रिगेड ने आग पर क़ाबू पाया। मारवाड़ी मोहल्ले में करने के ही वैभव और गौरव पांडेय अनिल क्रॉकरी की दुकान का संचालन करते हैं। दुकान की ऊपरी मंजिल पर पर उन्होंने टीनशेड का गोदाम बना रखा है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गोदाम में रखे सामानों में आग लग गई। धुंआ उठता देख लोगों को आग लगने की जानकारी हो सकी। दुकानदार समेत प्रयास करने लगे आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी फायरब्रिगेड को दी। तक तक प्लास्टिक के सामान व थर्माकोल तक आग की लपटें पहुंच चुकी थी। जिससे आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोग,भड़की आग देख खौफ में घर व दुकान बंद कर बाहर की ओर भागे। इस बीच पहुंची पट्टी इंटर कॉलेज के करीब से फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करने लगी। इस बीच मुख्यालय व रानीगंज से पहुंचे तीन टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास होने लगा। फायरब्रिगेड व नागरिकों ने गोदाम के पीछे के हिस्से से मकान के ऊपर चढ़कर आग पर काबू पाने का करीब साढ़े चार बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। आग से पड़ोसी गम्मा सोनी व सोहन खंडेलवाल के मकान की दीवार भी दरक गई। क्रॉकरी दुकान संचालक वैभव पांडेय ने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सामान आग से जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सकी। अग्निशमन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।दुकानदार खौफ के बीच समेटने लगे सामान क्रॉकरी की दुकान में भयंकर आग लगने के बाद कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। धुएं के गुबार के बीच विकराल आग देख पड़ोसी दुकान गम्मा सोनी के
खत्म हो गया पानी तो नागरिकों ने सबमर्सिबल से भरा टैंकर आग बुझाने के दौरान पट्टी से आए फायरब्रिगेड के टैंकर का पानी कुछ ही देर में खत्म हो गया। शहर व रानीगंज से टैंकर मंगाए गए। उनके पहुंचने तक दूसरे मकानों को आगोश में ले सकती थी। है। ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों ने जनरेटर व सबमर्सिबल चलाकर टैंकर में पानी भरा। जिससे आग बुझाने का सिलसिला फिर से प्रारंभ हो सका। चार टैंकरों से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। भड़क रही आग दो किमी के दायरे में सांस लेना हो गया दूभर युवाओं ने दिखाया दम
क्रॉकरी के थोक कारोबारी वैभव पांडेय ने कई नामी कंपनियों की एजेंसी ले रखी है। जिले में गोदाम से ही सामानों की आपूर्ति होती है। प्लास्टिक जलने के बाद उठ रहे धुएं के गुबार से लोगों की सांस फूलने लगी। करीब दो किमी के दायरे में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया। आग बुझाने के लिए कस्बे के युवाओं ने जमकर मेहनत की। उनकी मदद की बदौलत फायरब्रिगेड कर्मी जल्दी आग बुझाने में कामयाब रहे। गोदाम के पीछे से खिड़की तोड़कर लोग आग बुझाने के लिए सीढ़ी लगाकर आगे बढ़ते रहे।परिजन घर से बाहर निकल आए। वह भी अपनी दुकान से जेवरात समेत अन्य कीमती सामान समेटते रहे। यही हाल पड़ोसी सोहनलाल का भी रहा। आग बुझने के बाद लोग अपने नुकसान का जायजा लेते रहे। देर शाम लोग तपः रहे अपने मकानों में प्रवेश किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button