अपराध
खनन विभाग भी खनन माफियों से बांध रखा हैं हफ्ता
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
खनन विभाग भी खनन माफियाओं से बांध रखा है,हफ्ता। बिना रॉयल्टी फीस जमा किये अवैध खनन कराने से योगी सरकार को हों रहा है,लाखों रुपये का नुकसान। ये राजस्व की चोरी जिला प्रशासन और पुलिस महकमें की मिलीभगत से हो रहा है।