खाद और पानी के लिए तरस गए किसान इनका दर्द सुनाने वाला कोई नहीं
जनपद प्रतापगढ़ बाबागंज के इलाकाई क्षेत्र में अक्टूबर माह हीरागंज रजबहा में पानी न आने व वर्षा न होने के कारण धान की फसल अच्छी नहीं हो सकी इसमें किसानों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा अब गेहूं की बुवाई करने के लिए किसान डी ए पी खाद खरीदने सहकारी समिति का चक्कर लगा रहा है सचिव बताते हैं कि डी ए पी खाद पूरे जिले में नहीं है ब्लैक में डीएपी बेचकर पैसा कमाने वाले दुकानदारों की ऐश हो गई है इधर खेतों में से नमी चली जा रही है नलकूपों से सभी किसानों को लाभ नहीं मिल पाता
नहर आने की कोई संभावना नहीं दिख रही किसान गेहूं की बुवाई कैसे करें समस्या गंभीर बनी हुई है अन्नदाताओं के इस दर्द को सुनने जानने समझने के लिए दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आया