ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज
खीरी थाना क्षेत्र में धधुआं पुल के पास टोंस नदी से नाव से अवैध बालू खनन करने की शिकायत करने वाले युवक को थाना क्षेत्र की कचरा अस्थाई पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही राशिद खान के द्वारा युवक को फोन करके मुकदमा लिखने की दे रहे हैं धमकी। उक्त युवक के द्वारा बताई गई यह बात।
अगर देखा जाए तो खीरी थाने में तीन साल से ज्यादा समय से तैनात हैं राशिद खान। धधुआं व पिपरांव घाट पर होने वाला बालू का अवैध खनन इन्हीं की देखरेख में होता। जबकि कचरा पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर होता है टोंस नदी से बालू का अवैध खनन।