गांजा तस्कर और पुलिस की दोस्ती का एक नज़ारा
दीवान कृष्णानंद तिवारी का पैसे लेते वीडियो आया सामने। पैसे देने वाला अवैध गांजा कारोबारी है। त्रिमूर्ति तिराहे पर युवक बबलू गांजे की बिक्री करता है। मुंडेरवा थाना क्षेत्र में 6 स्थानों पर हो रही गांजे की बिक्री। दीवान और गांजा कारोबारी के गठजोड़ का वीडियो देखकर, आप समझ ही जाएंगे, कैसी दोस्ती निभाई जा रही है…. वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल