अपराध
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अवंतिका बाई पार्क में देर रात असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाकर्मियों की करदी पिटाई
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अवंतिका बाई पार्क में देर रात
असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाकर्मियों की करदी पिटाई
▶️ बीती रात पार्क में कुछ युवा शराब पी रहे थे और आपस में
झगड़ रहे थे,जब वहां तैनात गार्डो ने उन्हें मना किया तो उन्होंने गार्डों
की पिटाई कर दी।