
गायों का काटना बंद हुआ तो अब पक्षियों पर मानव बन गया दानव बाज पक्षी कों भी शिकार कर रहें है !!
कौशांबी। अभी तक तो सुना जाता था कि मनुष्य केवल पशुओं की ही बलि चढ़ाता था और गाय भैंस बैल भैंसा बकरी बकरा ऊंट को ही मार कर खाते थे लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने गायों का काटना बिल्कुल बंद करा दिया लेकिन मनुष्य को क्या कहा जाए पक्षी तक को नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला महेवा घाट थाना क्षेत्र का है जहां मुबारकपुर का लोटन निखाद और बाकरगंज गांव के दो से तीन लोग प्रतिदिन 50 से 100 चमगादड़ चिड़ियों को मार कर ले जाते हैं और भक्षण करते हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।