रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
गुड्डू मुस्लिम-साबिर के करीब पहुंची यूपी एसटीएफ, जल्द हो सकता है खुलासा या ढेर ?
? जैनब शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापामारी, गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता और साबिर और अरमान फरार चल रहे हैं
?माफिया अतीक अहमद के खास शूटर्स में शुमार गुड्डू मुस्लिम, शाबिर के करीब स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पहुंच गई है। दोनों की पुख्ता लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ यूपी-एमपी के कई शहरों में छापेमारी की है। हालांकि बार-बार लोकेशन बदलने की वजह से दोनों एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही वहां से निकल जा रहे हैं। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त तक एसटीएफ बड़ी खबर सुना सकती है।