प्रतापगढ़–मानिकपुर
गुरु जी बने सैतान,मार से बच्चे के कान का पर्दा फटा
थाना छेत्र मानिकपुर के चौकापुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र मोहम्मद असद 6वी में पढ़ता है छात्र से दिलीप नाम के अध्यापक ने पहाड़ा सुनना चाहा छात्र के न सुनापाने पर अध्यापक ने गम्भीर रूप से कान व गाल पर तमाचा जड़ दिया जिससे बच्चे के कान का पर्दा फट गया
पीड़ित बच्चे की माँ ने थाना प्रभारी मानिकपुर को दिए गए शिकायती पत्र में जांच कर नैतिक कार्रवाई की मांग की है
अफ़रोज़ सिद्दीकी
प्रतापगढ़