
“गूंज” की गूंज में गूंजे देशभक्ति के गीत, बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
आत्रेय एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम संग हुआ सम्पन्न
प्रतापगढ़। नगर के कटरा रोड फुलवारी स्थित आत्रेय एकेडमी के वार्षिकोत्सव “गूंज” में देशभक्ति के गीतों संग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी गूंज उठी जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। धूमधाम संग सम्पन्न हुए आयोजन में स्कूल के नौनिहालों की प्रस्तुति देख दर्शक अभिभावक दंग रह गए। देशभक्ति के गीतों के साथ ही आधुनिक संगीत, नृत्य, फिल्मी गानों की धुन पर बच्चो के साथ ही उनके परिजन भी थिरकते नजर आए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायाधीश विपिन चंद्र दीक्षित, अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, बास्केटबाल संघ के प्रेसिडेंट आरएस बेदी, इंटरनेशनल टेबल टेनिस प्लेयर अंजू शंकर, निदेशक अनूप शंकर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात शिफा, आलिया, तनिष्का, सादाब, अमृतेश, अर्पित, उज्ज्वल आदि बच्चो ने गणेश वंदना तथा सानिया, तनिष्क, दिव्यांशु, ऋषभ, माही ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद गांधी चित्रण, स्वागत गीत, भांगड़ा, राजस्थानी गीत, बॉलीवुड सॉन्ग, स्पोर्ट्स सॉन्ग, भारतीय सेना पर आधारित मंचन, विवाह गीत, युगल नृत्य, रामायण मंचन, डांडिया समेत विभिन्न गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुति से उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान प्रिंसिपल जीआईसी बरहदा डा. विंध्याचल सिंह, प्रिंसिपल प्रभात एकेडमी डा. प्रभात शर्मा, रिटायर्ड प्रोफेसर नीतीश चंद्र सिन्हा, प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, सीईओ अनिंद्य शंकर, प्रिंसिपल ललित नारायण शर्मा, आधार प्रिंसिपल आरती द्विवेदी समेत अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद रहे।