संवाददाता शिवाकांत शुक्ला की खास रिपोर्ट
गोला को नए साल पर मिल सकती है ग्राम न्यायालय की सौगात
गोला गोकर्णनाध। इस बार नए साल पर गोला तहसील को ग्राम न्यायालय को सागौत मिलने की उम्मीद है।इस बात की जानकारी होने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी है। वहीं क्षेत्रवासियों को छोटे वादों में भाग दौड़ से निजात भी मिलेगी। तहसील परिसर में कोषागार के भवन को ग्राम न्यायालय के भवन में तब्दील कर दिया गया है। न्यायालय से संबंधित व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली गई हैं तहसील के वकील दशकों वर्ष से गोला में ग्राम न्यायालय की मांग करते चले आ रहे हैं सोशल मीडिया पर एक शासनादेश वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के तहत प्रदेश के चार जिलों अधिवक्ताओं में खुशी क्षेत्रवासियों को छोटे वादों में भाग-दौड़ से मिलेगी निजात मुजफ्फरनगर खतौली, लखीमपुर खीरी में गोला, मुरादाबाद के कांठ, संत कबीर नगर के मेहदावल में ग्राम न्यायालय शुरू होने का दावा किया जा रहा है।तहसील के वकील प्रेम किशोर मिश्रा, लाल बिहारी वर्मा, अशोक गुप्ता, संदीप अवस्थी आदि का कहना है कि क्षेत्रवासियों को छोटे वादों में मोहम्मदी लखीमपुर की भगदड़ से निजात मिलेगी। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने बताया किं इस तरह का कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। अक्टूबर में हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने गोला तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी थीं। ग्राम न्यायालय को लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। शीघ्र ही यहां ग्राम न्यायालय शुरू होने की उम्मीद है।