
आज दिनांक 24.08.2023 को थाना प्रभारी लालगंज एएसपी श्री अमृत जैन द्वारा मय हमराह व फायर स्टेशन लालगंज टीम द्वारा ग्राम खरावां मजरे गौखाड़ी में एक महिला की कुएं में गिरने सम्बन्धी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कुएं में गिरी महिला राबिया बानो पत्नी मुस्ताक अहमद नि0ग्राम खरावां मजरे गौखाड़ी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को कुएं से सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला गया व इलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले जाया गया ।