लखीमपुर खीरी ब्रेकिंग-
संवाददाता साकेत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट _
ग्राम पं लौकाही ईसानगर में बिजली की लाइन पे कार्य करते हुआ हादसा
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते युवक को लगा करेन्ट जो कि शटडाउन लेकर कार्य करने चढ़ा था
युवक का नाम रोहित कुमार , कबिरहा का निवासी है
घायलावस्था में जिला अस्पताल लेकर गए परिजन
हालत बेहद गंभीर
स्थानीय लाइनमैन के साथ डेली मजदूरी करता था युवक
उसी के कहने पर शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था कि अचानक शुरू हो गई बिजली सप्लाई