ग्रेटर नोएडा : सीमा हैदर को जिला फैमिली कोर्ट से समन जारी
➡पाकिस्तानी पति गुलाम ने कोर्ट में याचिका डाली थी।
➡सचिन, एपी सिंह, शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट का समन।
➡जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने समन जारी किया।
➡मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी।
➡पाकिस्तानी पति के वकील मोमिन ने याचिका दाखिल की थी।
➡सचिन-सीमा ने हाल ही में मनाई थी मैरिज एनिवर्सरी।
➡कोर्ट ने सीमा हैदर समेत सभी को पेश होने का आदेश दिया ।।